Dinesh Phadnis Funeral: CID Team Pays Tribute Emotional Post, Last Rites में Shivaji.| Boldsky

2023-12-05 351

Dinesh Phadnis: सीआईडी फेम दिनेश फडनीस, जिन्होंने शो में फ्रेडी का किरदार निभाया था, के निधन से टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. एक्टर को कई स्वास्थ्य समस्याओं के बाद मलाड के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद दिनेश ने रात 12.08 बजे अंतिम सांस ली. दिनेश फड़नीस के निधन पर को-एक्टर हृषिकेश ने जताया शोक CID में इंस्पेक्टर सचिन का किरदार निभाने वाले एक्टर हृषिकेश पांडे ने दिनेश फडनीस के निधन पर शोक जताया है. एक्टर ने कहा- 'मैं यहां उनके अंतिम संस्कार के लिए आया हूं. यह हम सभी के लिए काफी चौंकाने वाला था. वह दिल के दौरे से पीड़ित नहीं थे, जैसा कि मीडिया ने बताया था. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था', जब हम शूटिंग करते थे तो उन्हें हार्ट से संबंधी कई समस्याएं थीं. उनका निधन बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाला है'.

Dinesh Phadnis: There is mourning in the TV industry due to the demise of CID fame Dinesh Phadnis, who played the character of Freddy in the show. The actor was admitted to Tunga Hospital in Malad after several health problems. After battling between for several days, Dinesh breathed his last at 12.08 pm. Watch Video of Dinesh Phadnis Funeral: CID Team Pays Tribute Emotional Post, Last Rites Shivaji Satam..

#DineshPhadnisFuneralVideo
~HT.178~PR.111~